औरंगाबाद, जून 1 -- हसपुरा प्रखंड के अहियापुर गांव के दक्षिण टोला में रविवार को दर्जनों ग्रामीणों ने श्रमदान से करहा की उड़ाही व साफ-सफाई की। जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच रणधीर कुमार अपनी बेटी के जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष गांव का नाली और करहा उड़ाही व साफ-सफाई कराते हैं। साथ में पौधा रोपन भी करते हैं। गांव के दक्षिण टोला में नाली व करहा जाम के कारण गंदा पानी नाली के उपर से बहता है, जिससे काफी दुर्गंध उठती है। इससे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। नाली सफाई होते ही इन समस्याओं से निजात मिल गई। धान के फसल के समय सैकड़ों बीघा धान की खेती का पटवन भी हो जाएगा। नाली की सफाई में राम परिखा महतो, सिकन्दर महतो, बिक्रम कुमार, शिव नारायण सिंह, धनपत कुमार, राजेश कुमार, महादेव मिस्त्री, संटू दीवाना, बिंदु कुमार, गुलटेनी कुमार, आमोद कुमार, प्रिंस कुमार, क...