मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाने के मुरादपुर दुल्ह मोहल्ले में सोमवार की रात शिक्षिका के कमरे का वेंटिलेटर तोड़कर चोरों ने 15 हजार नकद समेत करीब पांच लाख के आभूषण, मोबाइल, टैब उड़ा ले गये। मंगलवार की सुबह शिक्षिका अर्पणा मिश्रा ने डायल 112 को कॉल कर घटना की जानकारी दी। साथ ही थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया। शिक्षिका ने पुलिस को बताया वह हरियाणा की निवासी है। मुरादपुर दुल्ह मोहल्ले में किराए के मकान में रहती है। औराई के एक स्कूल में कार्यरत है। सोमवार को स्कूल से आने के बाद काफी थके होने से इसलिए सो गई। वह कमरे में अकेली रहती है। रात को वेंटिलेटर तोड़ चोर अंदर घुसे और अंदर से दरवाजा खोल दिया। उपर मकान मालिक सो रहे थे, उनको बाहर से बंद कर दिया था। सुबह में मकान मालिक ने दरवाजा खोलने के लिए आवाज दी...