मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के संगमाघाट के पास सोनियापुर गांव में एक महिला की संदिग्ध स्थित में मौत हो गई। वह गांव निवासी जितेंद्र सहनी के पत्नी 23 वर्षीय संध्या कुमारी थी। उसके पिता ने दहेज हत्या का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है। सूचना पर पहुंची अहियापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संध्या के पिता पारू थाने के कमालपुरा गांव के निवासी राम बाबू सहनी ने पुलिस को बताया कि तीन साल पूर्व जितेंद्र से उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। इस बीच उसने एक पुत्र को जन्म दिया। मंगलवार को जितेंद्र ने मोबाइल पर बताया कि संध्या फंदे से लटक गई है। उसे अस्पताल लाए हैं और वह ठीक है। वहीं, जब वे लोग अस्पताल पहुंचे तो उसकी मौत हो चुक...