मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाने के भीखनपुर, मिठनपुरा चौक के समीप दो गुटों में वर्चस्व को लेकर जमकर हिंसक झड़प हुई। दोनों तरफ से ईंट-पत्थर और धारदार हथियार चले। करीब दो घंटे चली झड़प में दोनों तरफ से एक दर्जन लोग घायल हो गए। ज्यादातर घायलों के सिर पर गंभीर चोट आई है। मौके पर पहुंची अहियापुर पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर के लिए थाने में आवेदन दिया है। अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया भीखनपुर के मनोज राम और शहबाजपुर के दिलीप राणा में विवाद हो गया था। दोनों ओर से सैकड़ों लोग सड़क पर आ गए। दोनों ओर से मारपीट हुई है। कई लोग घायल हुए हैं। एफआईआर दर्ज कर करवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...