मुजफ्फरपुर, मई 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर चौक के निकट पिछले वर्ष तीन जून की सुबह लूटपाट का विरोध करने पर शिक्षक गोपाल कुंवर (54) की चाकू मारकर हत्या के दो अप्राथमिकी आरोपितों के विरुद्ध सीजेएम कोर्ट में आईओ सह थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने चार्जशीट दाखिल की है। आरोपितों में अहियापुर थाना के मुरादपुर दुल्लह निवासी पंकज कुमार और सहबाजपुर में रह रहा विकास कुमार शामिल है। विकास मूल रूप से माहपुर रामपुर जयपाल का रहने वाला है। इन दोनों को इस वर्ष छह फरवरी को न्यायिक रिमांड पर लिया गया था। दोनों एक अन्य मामले में न्यायिक हिरासत में थे। वहीं, मामले में तीसरे अप्राथमिकी आरोपित औराई थाना के आनंदपुर गांव के सूरज कुमार के विरुद्ध पूरक अनुसंधान जारी रखा गया है। लूटपाट के विरोध पर की गई हत्या शिक्षक गोपाल कुंवर की चचेरी बहन समस्तीपुर ज...