मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। अहियापुर थाना क्षेत्र में मेले के दौरान एक-दो अक्टूबर की रात शराब की नशे में हंगामा करते, मोबाइल एवं रुपये छिनतई करते 12 लोगों को पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है। इसमें शेखपुर का शातिर किशन कुमार उर्फ माफिया कृष्णा भी शामिल है। पुलिस ने इस दौरान एक लक्जरी वाहन व सात मोबाइल भी जब्त किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) नगर-दो विनीता सिन्हा ने गुरुवार को सहबाजपुर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शातिर किशन मोबाइल छिनतई व बाइक चोरी का गिरोह चलाता है। बुधवार की रात उसने अपने पांच-छह साथियों के साथ जीरोमाइल माई स्थान के निकट मेला में बोचहां थाना के रामपुर जयपाल गांव निवासी रोहित कुमार से झगड़ा कर उससे मोबाइल छीन लिया। वहीं, 30 सितंबर की रात ईश्वरपट्टी गांव के अभ...