मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदवारा घाट स्थित बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान एक किशोर की डूबने से रविवार को मौत हो गई। दो घंटे की कड़ी मशक्कत से शव को पानी से बाहर निकाला गया। मृतक छिटभगवतीपुर वार्ड चौदह के मो. शमशाद का 15 वर्षीय पुत्र शमशेर था। पह 9वीं कक्षा में पढ़ता था। उसका पिता बाहर में दर्जी का काम करता है। बेटे की मौत से मां नाजदा खातून रो-रोकर बेसुध हो रही थी। दूसरी ओर मृतक की खाला एसकेएमसीएच में शमशेर को डुबाकर हत्या का आरोप लगाती रही। मृतक का नाना मो. रबबानी ने बताया कि वह पांच-छह लड़कों के साथ स्नान करने गया था। पता नहीं चल पा रहा कि वह कैसा डूबा। इधर, थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि गश्ती दल ने शव को नदी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा है। स्नान करने...