मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दरभंगा जा रहे एक युवक को दो बदमाशों से शुक्रवार सुबह बल पूर्वक बाइक पर बैठा लिया। दादर पुल पहुंचने के बाद बदमाशों ने उससे लूटपाट की। बैग, उसमें रखे 15 हजार रुपये व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीड़ित युवक के शोर मचाने पर बदमाशों ने उसकी कनपटी पर पिस्टल सटाकर हत्या की धमकी दी। युवक ने किसी तरह भागकर जान बचाई। मामले में पीड़ित दरभंगा नवी थाने के शाहपुर गांव के विकास कुमार ने अहियापुर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विकास ने पुलिस को बताया वह हैदराबाद में नौकरी करता है। सुबह मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन से उतरा था। वहां से दरभंगा जाने के लिए बैरिया बस पकड़ने आया था। थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि युवक ने आवेदन दिया है। मामले की जांच की जा रही है। ...