मुजफ्फरपुर, अप्रैल 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना के मुरादपुर मोहल्ला में शुक्रवार की रात फल व्यवसाई की पत्नी 30 वर्षीय लक्ष्मी देवी गैस चुल्हे की आग से झुलस गई। परिजनों ने उसे जीरोमाइल स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। वहां से डॉक्टर ने शनिवार को मेडिकल रेफर कर दिया। डॉक्टर ने मरीज का स्थिति गंभीर बताई है। परिजनों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान घटना घटी। बचाने की कोशिश करने के बावजूद 80 प्रतिशत हिस्सा जल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...