मुजफ्फरपुर, अप्रैल 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर में पुलिस-भू-माफिया गठजोड़ की जांच होगी। शिकायत मिलने पर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जांच टीम गठित की है। एसडीओ पूर्वी अमित कुमार और एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा को जांच कर तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 22 के उद्योगपति मनोज कुमार ने डीएम से शिकायत की थी। उन्होंने डीएम से मिलकर बताया था कि वह एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में नेतृत्व पद पर कार्यरत हैं। वह अपनी पत्नी के आईटी स्टार्टअप को बिहार में विस्तार देना चाह रहे हैं। ताकि, यहां रोजगार सृजन और तकनीकि को प्रोत्साहन मिल सके। लेकिन, बीते डेढ़ साल से वह बैरिया इलाके में सक्रिय तंत्र से जूझ रहे हैं। सभी वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत करने के बावजूद न केवल क...