मुजफ्फरपुर, जनवरी 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिध। अहियापुर थाने के चकमोहम्मद मोहल्ले में आठ वर्ष पहले पुलिस टीम पर हमले के आरोपित जियालाल चौक निवासी विनोद राय को गिरफ्तार किया गया है। 21 दिसंबर 2017 को चकमोहम्मद मोहल्ले में राजा ठाकुर व दिनेश राय के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प व फायरिंग की घटना को रोकने पहुंची पुलिस पर हमला किया गया था। दोनों गुटों के समर्थकों ने पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी व फायरिंग की थी। रोड़बाजी में कई पुलिस जवान घायल हो गए थे। मामले में अहियापुर के तत्कालीन दारोगा सत्येंद्र कुमार मांझी ने 20 नामजद व दो सौ से अधिक अज्ञात को आरोपित बनाया था। एफआईआर में उन्होंने कहा था कि 21 दिसंबर 2017 को दिन में उन्हें सूचना मिली कि चकमोहम्मद में राजा ठाकुर व उसके प्रतिद्वंद्वी दिनेश राय के समर्थकों के बीच मारपीट व रोड़ेबाजी हो रही ह...