मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाने के पटियासा में सोमवार को पिकअप की ठोकर से एक अधेड़ महिला घायल हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाये, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतका बोचहां की शैल देवी (55) थी। मेडिकल ओपी पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज किया। फिर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया शैल देवी पटियासा चौक के पास सड़क से जा रही थी। इसी दौरान पिकअप चालक ने ठोकर मार दी। घटना के बाद चालक पिकअप लेकर भाग निकला। सिर में गंभीर जख्म होने के कारण उसकी मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...