मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र में मेडिकल के पास सोमवार की रात पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि, बच्ची के परिजनों ने ना तो पुलिस को घटना की कोई सूचना दी है और न एफआईआर की कराई है। घटना को लेकर मेडिकल के आसपास चर्चा होती रही। बताया जाता है कि बच्ची अपनी मां के साथ शादी समारोह में शामिल होने गई थी। उसी दौरान एक युवक ने उसे घर के पीछे ले जाकर घटना को अंजाम दिया। जब बच्ची चिल्लाई तो आरोपी उसको छोड़कर फरार हो गया। उसके बाद परिजनों ने पीड़ित बच्ची को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में ले गए। इधर, परिजनों का कहना है कि आरोपी को कोई पहचान नहीं सका है। केस करने पर शिकायत होगी। वहीं, अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया किसी ने आवेदन नहीं दिया है। अगर आवेदन मिलता है...