मुजफ्फरपुर, मार्च 1 -- मुजफ्फरपुर। हिंदुस्तान प्रतिनिधि अहियापुर थाने के बाजार समिति के पास पलदार ने एक फल व्यवसायी महिला की घर में घुसकर लाठी डंडे से पिटाई कर दी। इसमें के सिर में चोट लगी और बायां पैर टूट गया है। महिला के चिल्लाने पर पहुंचे पति ने जान बचाई। घायल महिला को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मामले में पीड़ित महिला ने मेडिकल ओपी में बयान दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया शुक्रवार की शाम वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान गलत नीयत से राकेश राय घर में घुसकर जबरदस्ती करने लगा। इसका विरोध करने पर उसने लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। इसमें मेरा पैर टूट गया। उसके बाद उसने जान मारने की नीयत से सिर पर डंडे से मारकर घायल कर दिया। इधर, मेडिकल ओपी के दरोगा दीपक कुमार ने बताया घायल महिला का बयान दर्ज कर अहियापुर थाने को भेज दिया ...