मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर स्लैम मोहल्ला में रविवार की शाम दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए। एक पक्ष के बुजुर्ग राधेश्याम सिंह के सिर पर गंभीर जख्म हो गया। उसका मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में इलाज हो रहा है। दूसरे पक्ष के कल्पना कुमारी रानी समेत दो अन्य लोग घायल हैं। उनका भी इमरजेंसी में इलाज किया गया। दोनों पक्ष ने एफआईआर दर्ज कराई है। राधेश्याम सिंह ने मेडिकल ओपी में बयान दर्ज कराया है, जबकि कल्पना कुमारी रानी ने थाने में एफआईआर की है। थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...