मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना बीते गुरुवार की है। इस संबंध में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उसके आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी है। एक पक्ष की एक महिला ने बताया है कि उनकी नौ वर्षीय पुत्री घर के बगल लीची बगीचा में खेल रही थी। इसी बीच आरोपीत मनोज सिंह उनकी पुत्री के साथ मारपीट की। इससे उसकी नाक से खून निकलने लगा। इसके अलावे गलत नियत छुआ और उठाकार ले जा रहा था। उसके चिल्लाने पर जब वह अपनी पुत्री को बचाने पहुंची तो आरोपित के पत्नी ने उनके साथ मारपीट की। वहीं, दूसरे पक्ष की एक महिला ने बताई है कि आरोपित की बच्ची मेरे लीची के पेड़ पर चढ़ कर लीची तोड़ रही थी। विरोध करने पर आरोपित ने...