मुजफ्फरपुर, अप्रैल 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर के भिखनपुर में मंगलवार को दूसरे दिन लगातार शशिकृष्ण हत्याकांड के फरार अरोपितों के घर की कुर्की जब्ती की गई। दूसरे दिन जेसीबी के साथ पुलिस टीम भिखनपुर पहुंची। पहले दिन की कार्रवाई पर पीड़ित पक्ष ने सतही कार्रवाई का आरोप लगाया था। दूसरे दिन थानेदार रोहन कुमार खुद पहुंचे। जब जेसीबी दरवाजे पर आयी तो आरोपितों ने कॉल कर पुलिस से कहा कि एक दिन कुर्की रोक दीजिए, थाने में आकर सरेंडर कर देंगे। इसपर थानेदार ने जवाब दिया कि अभी जहां हो वहीं के निकटतम पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दो। अन्यथा जेसीबी से गेट और खिड़की दरवाजा तक उखाड़ कर ले जाएंगे। पुलिस एक घंटे तक कार्रवाई रोके रखी। जब आरोपितों ने सरेंडर नहीं किया और अपना मोबाइल बंद कर लिया तो जेसीबी को लगाया गया। बताया गया कि कार्रवाई में 50 प्...