मुजफ्फरपुर, नवम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर में सक्रिय बाइकर गैंग से जुड़े बाड़ा जगन्नाथ पंचायत के तीन शातिरों को रोड पर छिनतई और झपटमारी करने के मामले में चिह्नित किया गया है। शुक्रवार की देर शाम गैंग के चार शातिरों ने ऑटो को घेरकर स्टेशन से लौट रही महिला और उसके भाई के गहने छीन लिए थे। इस दौरान चारों शातिरों में एक नीतेश कुमार को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा था। वहीं, शातिर अरविंद, अंकज कुमार और विवेक कुमार मौके से फरार हो गए थे। इन तीनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बताया गया कि तिलक मैदान रोड के शाहिद अली अहियापुर के चक अब्दुल नगर माधोपुर स्थित बहन के घर शादी समारोह में जा रहे थे। बदमाशों ने पहले शाहिद का मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इसके बाद जब शाहिद के बहन का देवर महिलाओं को स्टेशन से ले...