मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के मिठनपुरा चौक के समीप स्थित एक गोदाम में पटना मद्यनिषेध विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की। इस दौरान गोदाम से चार सौ कार्टन (करीब 12 सौ लीटर) विदेशी शराब बरामद हुई। मौके से टीम ने एक कंटेनर और दो पिकअप जब्त की है। साथ में गोदाम के प्रबंधक और सात मजदूरों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान शराब धंधेबाज मौके से फरार हो गया। पुलिस गोदाम प्रबंधक व मजदूरों से धंधेबाज के बारे में जानकारी ले रही है। सभी शराब हरियाणा निर्मित बताई जा रही है। डीएसपी नगर-2 विनीता सिन्हा ने गुरुवार को बताया कि सुबह में पटना मद्यनिषेध विभाग की सूचना पर अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर गोदाम में छापेमारी की गई। गोदाम में पूर्व में सेनेटरी पै...