मुजफ्फरपुर, मार्च 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना के नाजीरपुर बांध पर बंधन बैंककर्मी राजीव कुमार से पिस्टल के बल पर 1.10 लाख रुपये छिनतई कर ली गई। घटना शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे की है। दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक से बदमाश एक दूसरे दिशा में भाग निकले। जानकारी के मुताबिक पीड़ित कर्मी राजीव कुमार वैशाली जिले के महुआ का रहने वाला है। वह वर्तमान में निजी फाइनेंस कंपनी में बीते दो साल से काम कर रहा है। घटना से पूर्व वह नाजीरपुर इलाके से समूह का 1.10 लाख रुपये कलेक्शन कर बीएमपी सिक्स स्थित शाखा में जमा करने जा रहा था। वहां से कुछ दूर आगे बढ़ते ही बांध पर दो बाइक सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर घेर लिया। विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर...