मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। पुलिस ने आबरू बचाने की गुहार नहीं सुनी तो थाने से लौटते ही आहत नौंवी की छात्रा ने सोमवार को घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना पारू थाना क्षेत्र के एक गांव की है। वारदात के बाद ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ भड़क उठा और सड़क पर आग जलाकर जाम लगा दिया। उग्र भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसका वीडियो वायरल होने पर सरैया एसडीपीओ चंदन कुमार ने मौके पर पहुंच मामले की जांच करने का आश्वासन देकर जाम हटवाया और छात्रा की मां का भी बयान दर्ज किया। छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है। इस बीच ग्रामीण एसपी राजेश कुमार प्रभाकर ने पुलिस पर उठ रहे सवाल की जांच शुरू कर दी है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि आरोपित युवक छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल करन...