मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाने के बड़ा जगन्नाथ गांव स्थित धर्मकांटा के समीप जीरोमाइल, बखरी रोड में शनिवार की दोपहर ऑटो-बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे मेडिकल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आधा घंटा तक रोड जाम रहा। ऑटो का चालक फरार हो गया। मृतक की पहचान बोचहां थाना क्षेत्र के चमुक्क गांव निवासी रवि शंकर मिश्रा (50) के रूप में हुई है। वह अहियापुर के शाहबाजपुर में मकान बना कर रहते थे। मेडिकल ओपी पुलिस ने परिजनों के बयान पर शव को पोस्टमार्टम करने के बाद उसे सौंप दिया। मेडिकल ओपी प्रभारी राज कुमार गौतम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है। ऑटो चालक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...