मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अहियापुर थाना के कोल्हुआ पैगंबरपुर इलाके में किराए के मकान में गुरुवार की सुबह ई-रिक्शा चालक उमेश शाह (30) का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की बहन ने अपनी भाभी और उसके मायके वालों पर हत्या कर शव को फंदे से लटका देने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से पत्नी समेत ससुराल वाले फरार हैं। घटना की सूचना मृतक के परिजन ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। एफएसएल टीम को बुलाया गया। टीम ने मौके से कई साक्ष्य इकट्ठा किए। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। छह साल पहले मंदिर में हुई थी शादी : ई-रिक्शा चालक उमेश शाह ने परिवार की मर्जी से छह साल पहले मंदिर में शादी की थी। बहन रेणु देवी ने बताया कि उमेश अपनी पत्नी और सास-ससुर को लेकर किराए के मकान म...