मुजफ्फरपुर, अप्रैल 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाने के मुस्तफापुर गांव में बीते रविवार की देर रात सोनेलाल साह के घर में आग लग गई। इसमें कपड़ा, जेवर, अनाज जलकर रख हो गया। वहीं, तीन मवेशियों की झुलसने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। सोनेलाल साह ने पुलिस को बताया कि देर रात परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। अचानक घर में आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि घर में आग लगी थी। तीन मवेशियों की जलकर मौत हुई है। गृहस्वामी ने आवेदन दिया है। सीओ को भी मामले से अवगत कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...