बक्सर, मई 28 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं। लॉ एंड ऑर्डर चौपट हो चुका है। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। ये बातें पूर्णियां के सांसद पप्पू यादव ने कही। वे बुधवार को राजपुर थाना के अहियापुर गांव में मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे थे। सांसद ने पीड़ित परिवार की महिलाओं से भी मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। अपराधी अब बेलगाम हो चुके हैं। न तो प्रशासन गंभीर है और न ही सरकार कार्रवाई के प्रति तत्पर दिख रही है। उन्होंने कहा कि पटना में शासन-प्रशासन के नाक के नीचे एडीजी की गाड़ी पर खुलेआम गोलीबारी होती है। छपरा में दो व्यवसायियों की हत्या कर दी जाती है। बक्सर में लगातार तीन दिनों तक...