मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर लाहौरी में 35 वर्षीय दीपिका देवी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। घटना गुरुवार रात की है। इस संबंध में पति उमेश पासवान ने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया है कि घटना के वक्त वह अपने बहन के घर मोतिहारी गए थे। रात में वहीं रुक गए। यहां घर पर पत्नी दीपिका देवी और बेटी थी। सुबह करीब छह बजे भतीजी ने फोन कर बताया कि चाची का स्वास्थ्य बहुत खराब है। जल्दी से घर आ जाइये। जब मैं घर सुबह साढ़े आठ बजे पहुंचा तो पुलिस और ग्रामीणों की भीड़ लगी थी। पत्नी पंखा से लटकी हुई थी। पूछताछ के दौरान पता चला कि बेटी अहियापुर थाने पर है। थाने पर पहुंचकर बेटी से पूछताछ की तो उसने बताया कि रात करीब एक से डेढ़ बजे क...