मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के सिपाहपुर में मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिला महानगर अध्यक्ष बिंते जहेरा पर हमला हुआ। पीड़िता ने एक बड़े राजनीतिक पार्टी के समर्थकों पर लाठी-डंडे और चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाया है। इसमें स्थानीय सात लोगों को नामजद किया है। घटना के बाद उन्होंने एसएसपी से मिलकर निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले पर सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि यह आपसी जमीन विवाद में मारपीट की घटना है। एक सड़क के विवाद को लेकर पहले से मामला दर्ज था। पुलिस ने दोनों पक्षों के शिकायत की जांच कर कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...