मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नातिन की छठी से अहियापुर के मुस्तफापुर लौट रहे लोगों के ऑटो में मंगलवार को ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी। इसमें ऑटो सवार पांच लोग घायल हो गए, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। मृतका सुशीला देवी (60) थी। वहीं, ऑटो चालक शिवनाथ सहनी, मनोहर साह, उसकी पत्नी इंदु देवी आदि घायल हो गए। ऑटो चालक की स्थिति गंभीर बनी है। सभी का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है। घटना बेतिया बस स्टैंड के पास की है। इधर, मेडिकल ओपी पुलिस ने परिजनों का बयान लेने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा सौंप दिया। घायल इंदु देवी ने पुलिस को बताया कि उसके नातिन की सोमवार को छठी थी। इसमें शामिल होने के लिए परिवार के सभी लोग ऑटो से बेतिया गए थे। मंगलवार सुबह सभी ऑटो से लौट रहे थे। बेतिया बस स्टैंड के पास लकड़ी लदे ट्रैक्टर ने ऑटो में सामने स...