बक्सर, जून 16 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर, विधि संवाददाता। अहियापुर कांड के एक और नामजद आरोपी ने अदालत में सरेंडर कर दिया। पुलिस उसके घर पर कुर्की का इश्तेहार चस्पा चुकी थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अहियापुर कांड के नामजद आरोपी रामप्रवेश सिंह पिता रामचंद्र सिंह ने सोमवार को सीजेएम की अदालत के समक्ष सरेंडर कर दिया। वह राजपुर थाना के रसेन गांव का रहने वाला है। सीजेएम देवेश कुमार ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय कारा भेज दिया। इससे पहले रामप्रवेश की तरफ से जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगाई गई थी। इस बीच 10 जून को सीजेएम की अदालत द्वारा कुर्की के लिए इश्तेहार निर्गत कर दिया गया। पुलिस ने रामप्रवेश के मकान पर इश्तेहार चस्पा भी दिया। इसी के बाद अग्रिम जमानत के आवेदन पर सुनवाई होने से पहले ही उसने ख...