सुल्तानपुर, दिसम्बर 27 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ नगर पंचायत क्षेत्र के सर्वोदय नगर वार्ड में महाराजा अहिबरन जयंती पर बरनवाल समाज ने एकजुटता दिखाई। जयंती पर बरनवाल समाज ने कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर छटा बिखेर दी। समाज के सभी लोगों ने चित्र पर माल्यार्पण कर आरती की। समाजसेवी घनश्याम बरनवाल ने कहा कि हम आपस में संगठित होकर ही अपने समाज का भला कर सकते हैं और हर विपरीत परिस्थितियों का मुकाबला कर सकते हैं। अध्यक्ष अनूप बरनवाल ने कहा कि हमें महाराज अहिबरन के पद चिन्हों पर आगे बढ़ना है और अपने समाज का भला करना है। उन्होंने उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर भी प्रकाश डाला। मौके पर महामंत्री विवेक बरनवाल, आशीष बरनवाल, प्रदीप बरनवाल, पवन बरनवाल, रमेश चंद्र बरनवाल, सोमनाथ बरनवाल, शुभम बरनवाल, अमित बरनवाल...