लखनऊ, फरवरी 19 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में गुरुवार को अहिबरनपुर, गोमतीनगर, अपट्रॉन, फैजुल्लागंज, इंदिरानगर सहित कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। लेसा आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर तार व पोल बदलने का कार्य करेगा। इससे करीब डेढ़ लाख आबादी प्रभावित रहेगी। अहिबरनपुर उपकेंद्र के एकता पुरम में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। गोमतीनगर के विनयखंड-एक, दो, तीन व चार और विवेकखंड-एक व दो में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी। अपट्रॉन उपकेंद्र गुरुवार व शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली गुल रहेगी। इससे भवानीगंज, टिकैतगंज, पक्का बाग, हबीबपुर, सचिवालय कॉलोनी, एलडीए कॉलोनी सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे। फैजुल्लागंज उपकेंद्र के प्रीतिनगर, भीखमपुर उपकेंद्र के निशातगंज, पेपर मिल कॉलोनी में सुब...