बरेली, दिसम्बर 16 -- रामनगर। श्री अहिच्छत्र पार्श्वनाथ दिगंबर अतिशय तीर्थ क्षेत्र रामनगर में सोमवार को भगवान पार्श्वनाथ का जन्म व तप कल्याण महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संगीत और भजनों के साथ पार्श्वनाथ कल्याण विधान किया गया। प्रात: आठ बजे से भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक व शांतिधारा की गई। स्वर्ण कलशों से भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक किया गया, जिसमें दूर दराज के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शांतिधारा को विकास जैन, भगवान पार्श्वनाथ कल्याण विधान पंडित अशोक जैन ने विधि विधान से संपन्न कराया। इसके बाद रथ यात्रा निकाली गई जो मुख्य मंदिर से चौबीसी मंदिर तक पहुंची। इस मौके पर मंत्री अखिलेश जैन, अध्यक्ष विनोद बिहारी जैन, प्रबंधन ओमप्रकाश, सौरव जैन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...