अलीगढ़, सितम्बर 23 -- अलीगढ़। अहिंसा फाउंडेशन व कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक बंसल की ओर से मंगलवार को मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में चिकित्सकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एएमयू के डा. हामिद अशरफ व डा. मेंहदी हयात साही को शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। डा. हामिद अशरफ ने कहा कि वर्तमान समय में हमारे देश में ही नहीं पूरे विश्व में मधुमेह (शुगर) काफी तेज़ी से बढ़ रहा है I मैंने गर्भावस्था के दौरान स्त्रियों में मधुमेह के लक्षण पहचानने व उसके उपचार के लिए शोध किया है। आम तौर पर देखा जाता है कि गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच में शुगर की जांच अक्सर हो नहीं पाती है। गर्भवती महिलाओं की शुगर की जांच आवश्य करवाएं। डा. मेंहदी हयात साही ने कहा कि मैं ब्रेन कैंसर के ऊपर कार्य कर रहा हूँ, क्योंकि ब्रेन कैंसर का प...