प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 3 -- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अहिंसा के साथ-साथ सत्य, धर्म पर दृढ़ प्रतिज्ञ रहने वाले महानुभाव थे। उन्होंने हमें सत्य और अहिंसा तो वहीं लाल बहादुर शास्त्री ने सौम्यता एवं शालीनता का पाठ पढ़ाया। यह बात गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए डीएम शिव सहाय अवस्थी ने कही। कलक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। महापुरुषों के चित्र पर अफसरों ने बारी-बारी से माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। जीजीआईसी की छात्राओं ने रामधुन और भजन की मनमोहक प्रस्तुति दी। डीएम शिवसहाय अवस्थी ने मौजूद अफसरों, अधिवक्ताओं और गणमान्य लोगों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर...