बुलंदशहर, मई 13 -- अहार क्षेत्र में स्थित अवंतिका देवी गंगा घाट व सिद्ध बाबा गंगा घाट पर सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मंदिरों में पूजा अर्चना की। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा घाट पर उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने भी गंगा घाट पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। रविवार की देर शाम से ही मंदिर परिसर व गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था। रात्रि में श्रद्धालुओं द्वारा जागरण व कीर्तन कराये गये। तड़के से ही गंगा घाट पर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान शुरू कर दिया था। आसपास के क्षेत्रों के अलावा नोएडा, हापुड़,अलीगढ़,गाजियाबाद, अमरोहा आदि जनपदों से भी श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे। कुछ श्र...