नई दिल्ली, जुलाई 19 -- आज के समय में जहां फिल्में सिर्फ बड़े एक्टर्स के नाम से चलती हैं, वहीं मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैयारा थिएटर में कमाल कर रही है। इस फिल्म में नए एक्टर अहान पांडे औए अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म 18 जुलाई यानी बीते दिन रिलीज हुई है। फिल्म थिएटर पर पहुंचते ही धमाका कर रही है।पहले दिन 20 करोड़ के साथ ओपनिंग करने के बाद आज शनिवार को अहान पांडे को स्क्रीन पर देखकर फैंस चिल्ला रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें देखा जा सकता है कि फैंस थिएटर में फोन की टॉर्च ऑन कर लाइव कॉन्सर्ट की तरह एन्जॉय कर रहे हैं।सैयारा का जादू चल गया फिल्म सैयारा देखने पहुंची ऑडियंस फिल्म की कहानी और इमोशनल लव स्टोरी से प्रभावित हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में देखा जा सकता फैंस अहान को स्क्...