नई दिल्ली, जुलाई 23 -- सोशल मीडिया पर इन दिनों अहान पांडे छाए हुए हैं। उनकी डेब्यू फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। 18 अप्रैल को रिलीज हुई ये फिल्म अबतक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। सोशल मीडिया पर अहान की तारीफों के बीच उनकी मां डिएन पांडे ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में अहान पांडे की मां ने बताया कि अहान का प्रीमैच्योर जन्म हुआ था।अहान पांडे के लिए मां ने लिखा इमोशनल पोस्ट डिएन पांडे ने बेटे अहान की बच्चन की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अहान के जन्म की तस्वीरों से लेकर उनके बचपन की तस्वीरें शामिल हैं। अहान पांडे की मां ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- "जब आप छोटे थे तो आप हमेशा तारों की ओर इशारा करता थे, मुझे कभी पता नहीं था क्यों?" उन्होंने आगे लिखा कि आपको क्रिकेट खेलना पसंद करता था, अपनी...