नई दिल्ली, जुलाई 24 -- अहान पांडे की डेब्यू फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म की रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर अहान पांडे के चर्चे हैं। कई लोग सोशल मीडिया पर अहान पांडे की तुलना रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन से कर रहे हैं। इस तुलना को लेकर एक यूजर ने अमीषा पटेल से उनके एक्स हैंडल पर सवाल किया। अमीषा ने सवाल के जवाब में कहा- बाप तो बाप है और बेटा तो बेटा ही होगा।अहान की ऋतिक और रणबीर से तुलना अमीषा पटेल ने अपने एक्स हैंडल पर आस्क अमीषा सेशन किया। इस सेशन में एक यूजर ने अमीषा पटेल से पूछा- मैम, एक सवाल मेरी तरफ से, क्या आपने सैयारा देखी? बहुत हाइप हो रही है.सभी लोग नए एक्टर (अहान पांडे) की तुलना रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन से कर रहे हैं। इस बारे में आप क्या कहेंगी? I haven't seen the film but I wish them luck . Ahaan as per ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.