श्रीनगर, जून 22 -- विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर खेल विभाग पौड़ी की ओर से विभिन्न वर्गों की क्रास कंट्री प्रतियोगिता में रविवार को 147 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान के खेल अधिकारी कुलदीप सिंह ने स्थानीय गोला पार्क से क्रास कंट्री को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो कि पराग डेयरी से होते हुए वापस गोला पार्क में संपन्न हुई। अंडर 14 बालिका वर्ग में अहाना ने प्रथम, अदिति ने द्वितीय, अनुष्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर-14 बालक में साजन ने प्रथम, समर्थ ने द्वितीय और भव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर 18 वालक वर्ग में आदर्श ने प्रथम, विवेक ने द्वितीय और प्रियांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर 18 बालिका वर्ग में शीतल ने प्रथम, माधवी ने द्वितीय और दिव्या ने तृतीय स्थान पर रही। पुरुष ओपन ...