गाजीपुर, अप्रैल 23 -- पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के डेहमा गांव में अहाते के अंदर सो रहे अधेड़ की डंडे से मार कर हत्या कर दी गई। परिजनों को इसकी जानकारी सुबह हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया। इस संबंध में मृतक के भाई ददन गोड़ ने गांव के ही चार नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के डेहमा गांव निवासी 54 वर्षीय जयप्रकाश गोड़ पुत्र मातादीन गोड़ सोमवार की रात्रि को घर खाना खाने के बाद कुछ दूरी पर स्थित अहाते सोने के लिए चला गया। रात्रि के समय किसी ने बास के डंडे से सिर पर वार कर हत्या कर दी। इसकी जानकारी परिजनों को सुबह हुई। सुबह जब वह लगभग सात बजे तक घर नहीं आया तो परिजन उसे ढूंढते हुए अहाते की...