फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 15 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। दरगाह अहसनी महमूदी के तीन दिवसीय उर्स का कुल फातिहा बाद समापन हो गया। दरगाह के साहिबे सज्जादानशीन आमिर मियां ने शहर व मुल्क में खुशहाली और तरक्की की दुआ की। शनिवार को शेखपुर स्थित दरगाह अहसनी महमूदी के 126 वें उर्स के आखिरी दिन अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ी। दरगाह पर सुबह से ही अकीदतमंदों की भीड़ पहुंचने लगी और चादरपोशी गुलपोशी का दौर चलता रहा। इस मौके पर चादर और गागर का सिलसिला बड़े अदब-ए-एहतराम के साथ शुरू हुआ। अकीदतमंद चादर और गागर लेकर पहुंचते रहे और मन्नतें मुरादें मांगते रहे। कुल शरीफ की महफ़िल के दौरान साहिबे सज्जादा की परंपरागत दस्तारबंदी की गई और अदब व रूहानियत के माहौल में जियारत-ए-खिरका शरीफ कराई गई। महफ़िल में पढ़े गए रंग ने पूरे माहौल को रूहानी नूर से भर दिया और अकीदतमंद ...