बगहा, अक्टूबर 13 -- मझौलिया,एक प्रतिनिधि शनिवार की रात आलमगंज बाजार स्थित शर्मा साह के आवास पर आयोजित युग मसीहा युग प्रवर्तक परम संत महात्मा जय गुरुदेव के सत्संग में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी।इस अवसर पर जय गुरु देव के शिष्य जे पी यादव ने जीवन की साथर्कता के बारे में बताया कि जय गुरुदेव की सभी भविष्यवाणी सच साबित हो रही है।उन्होंने दावा किया कि जयगुरुदेव अभी भी जीवित है।उन्होंने कहा कि जब तक सतयुग नही आयेगा,तबतक वे जानेवाले नही है।उन्होंने कहा कि उन्हें न कोई मार सकता है, नही उन्हें किसी काम करने पर रोक सकता है।प्रवचन के दौरान सभी लोग बड़ी शांत दिखे।समर्थकों में महिलाओ की सर्वाधिक भागीदारी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...