मधेपुरा, जुलाई 29 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के शिवालय में सावन की तीसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने शिवालय में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना किया। अहले सुबह से ही बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने का सिलसिला जारी रहा। ब्लॉक परिसर स्थित शिवालय के साथ ही रौता स्थित मुक्तेश्वर शिव मंदिर, रसिकेश्वर महादेव मंदिर और जागेश्वर महादेव मंदिर रामनगर महेश, इसराइन कला, रानीपट्टी सुखासन, रंगपट्टी, रहटा, बेलारी, इसराइन बेला के बेलासद्दी, परमानंदपुर, टेंगराहा सिकियाहा, टेंगराहा परिहारी, मंगरवारा, लक्ष्मीपुर भगवती स्थित शिवालयों में शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...