बरेली, अप्रैल 20 -- इज्जतनगर क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाश शादी समारोह में जा रही महिला के कुंडल नोचकर फरार हो गए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। नवाबगंज के गांव वलीनगर में रहने वाली नंदी देवी की रिश्तेदारी में शुक्रवार को शादी थी। नंदी देवी अपने बेटे अनिल पटेल के साथ शुक्रवार शाम करीब सवा चार बाइक से वहां जा रही थीं। शादी का समारोह बिथरी चैनपुर में नवदिया झादा के पास स्थित बातराघर में था। जब वे लोग बड़ा बाईपास पर अहलादपुर चौकी के पास पहुंचे तो पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर नंदी देवी के कुंडल नोच लिए और फरार हो गए। कुंडल खींचे जाने से उनका कान भी जख्मी हो गया। सूचना पर इज्जतनगर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बदमाशों की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। सुभाषनगर में शांति विहार निवास...