रांची, मई 2 -- रांची, संवाददाता। रिम्स के 26 चिकित्सक समय से प्रमोशन नहीं मिलने से परेशान हैं। इन चिकित्सकों का कहना है कि 2019 से प्रमोशन मिलना था। उसके लिए इंटरव्यू, वेरिफिकेशन सबकुछ हो चुका है, पर उसका रिजल्ट जारी नहीं किया गया। वर्ष 2023-2024 की तिथि से प्रमोशन लिस्ट जारी किया गया है। इससे कई वरीय चिकित्सक छह साल पीछे हो गए। मतलब दो प्रमोशन पीछे रह गए हैं। ऐसे में उनके जूनियर उनसे सीनियर हो गए हैं। चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें 2019 में ही एडिशनल प्रोफेसर हो जाना था, पर प्रमोशन सही से नहीं होने के कारण उन्हें छह साल बाद एडिशनल प्रोफेसर बनाया गया है। रिम्स के कुछ विभागों के चिकित्सक अपने छात्रों से भी जूनियर हो गए हैं। ये चिकित्सक अर्हता की तिथि से प्रमोशन के लिए कोर्ट का रूख कर चुके हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि उन्हें कोर्ट से न्या...