मिर्जापुर, अगस्त 27 -- अहरौरा,हिन्दुस्तान संवाद l अहरौरा बांध का जलस्तर 358.08 दर्ज किया गया l अभी भी दो गेट आठ इंच खोलकर लगभग साढ़े छह सौ क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड की गति से गड़ई नदी में डिस्चार्ज किया जा रहा है। अहरौरा बांध के जेई ओमप्रकाश राय ने बताया कि बांध का लेबल 358,08 पर है l बांध में जितना पानी आ रहा है उसके अनुसार दो गेट आठ इंच खोलकर साढ़े छः सौ क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड की गति से डिस्चार्ज किया जा रहा है l हलांकि अब उतना ही पानी बांध से छोड़ा जा रहा है जितना पानी गड़ई नदी में आसानी से निकल जाएं। इससे जमालपुर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गावों को रहा मिल गई है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...