मिर्जापुर, अक्टूबर 4 -- अहरौरा। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण अहरौरा जलाशय का दो गेट खोल कर 800 क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है। शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे बांध के दो गेट आधा आधा फीट खोले गए। अहरौरा बांध के जेई ओमप्रकाश राय ने बताया कि बांध के आसपास भारी बरसात होने के कारण जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। इस समय अहरौरा बांध का जलस्तर 358.6 मीटर से ऊपर पहुंच गया है। यदि जलस्तर में इसी तरह वृद्धि जारी रही तब बांध के अन्य गेट भी खोले जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...