मिर्जापुर, अगस्त 23 -- मिर्जापुर (अहरौरा)। क्षेत्र में शुक्रवार की रात से ही लगतार तेज बरसात होने के कारण अहरौरा जलाशय में एक फुट प्रति घंटे की रफ्तार से जल स्तर में वृद्धि हो रही है। जलस्तर में बढ़ोत्तरी होने की वजह से शनिवार को साढ़े दस बजे बांध के 22 फाटक चार इंच खोल दिया गया है। जिससे बांध से 835 क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी की निकासी गड़ई नदी में बहाया जा रहा है। उधर गड़ई नदी में अचानक पानी छोड़े जाने से नीचले इलाके जमालपुर क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मड़राने लगा है। गड़ई नदी के उफान पर आने से अहरौरा-चकिया मार्ग पर मदारपुर-अमरा गांव के बीच आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। अहरौरा से चकिया चंदौली जाने और चकिया से अहरौरा आने वाले यात्रियों,ग्रामीणों के सामने विकट स्थिति पैदा हो गया है। अहरौरा बांध के अवर अभियंता ओमप्रकाश राव ने बताया की शनिवा...