आगरा, जुलाई 12 -- स्थानीय जंक्शन रेलवे स्टेशन के अहरोली फाटक पर बने अंडर पास में लोगों की मांग के बाद आखिरकार लाइटें लग गई हैं। रेलवे प्रशासन ने रात के समय यहां बेहतर रोशनी की व्यवस्था कर दी है। जिससे लोग अब खुद को सुरक्षित महसूस करने लगे हैं और रात के समय आवागमन भी बढ़ गया है। शहर के लोग सहावर गेट क्रासिंग बंद होने के बाद गांव अहरौली स्थित अंडरपास से ही आवागमन करते हैं। अंडरपास में रोशनी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से लोग रात के समय अंडर पास से गुजरते समय खुद को असुरक्षित महसूस करते थे। स्थानीय लोगों की मांग के बाद अब रेलवे ने अहरोली के अंडरपास में लाइट लगवा दी हैं। रात के समय यहां पर्याप्त रोशनी रहने की वजह से अब लोगों को काफी सहूलियत मिली है। जिससे अब रात के समय भी वाहनों का आवागमन बढ़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...