संतकबीरनगर, मई 5 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले की नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा के वार्ड नम्बर नौ अहरा-भाटपार की बजबजाती नालियां, चारो तरफ फैली गन्दगी, टूटी हुई सड़कें यहां की पहचान बन गई हैं। वार्ड में जगह-जगह गन्दगी फैली है। नालियां जाम हैं। जल निकासी की व्यवस्था तो है परंतु साफ सफाई न होने के कारण जगह-जगह जल जमाव हो रहा है। गंदे पानी की निकासी न हो पाने से गन्दा पानी सड़कों के किनारे खाली प्लाटों में जमा हो रहा है। यहां पर लगे हैण्डपम्म दूषित पानी दे रहे हैं। गन्दगी व जलजमाव से मच्छरों का प्रकोप काफी तेजी के साथ बढ़ गया है। पूर्व में ही गांव में सड़कें तो बनी भीं परंतु वह अब टूटने के कगार पर हैं। वार्ड में ही कस्बे के सटे कूड़ा घर का निर्माण कराया जा रहा है जिससे उठ रही दुर्गंध ग्रामीणों का जीवन संकट में बना रही हैं। ज...